भारत जैसे देश में अनेक चमत्कारिक मंदिर आज भी मौजूद है, हर मंदिर की एक अलग चमत्कारी कहानी हैं | ऐसा ही एक मंदिर भारत की सपनों की नगरी हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं, बताया जाता है कि इस मंदिर में आप जो भी मन्नत मांगोगे तो आप की वह मन्नत पूरी होगी | हिमाचल प्रदेश को टूरिस्टों पैलेस या टूरिस्टों का शहर भी कहां जाता है, हिमाचल की प्रसिद्धि को और बढ़ाता है चम्बा जिलें में स्थित देवीपीठ भलेई माता का मंदिर |
हिमाचल के इस भलेई माता मंदिर हर रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते है, लेकिन नवरात्रा के समय इस मंदिर में जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती हैं | उत्तर भारत का यह मंदिर एक अजीब सी मान्यता को लेकर काफी जाना जाता हैं, इस मान्यता पर श्रद्धालु काफी यकीन रखते हैं | मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में स्थित भलेई माता की जो मूर्ति है उसको पसीना आता हैं | बताया जाता है कि इस मंदिर में माता की मूर्ति का जादुई अवतार या रूप काफी सालों से लोग देखते आ रहे हैं | मंदिर में स्थित भलेई माता की मूर्ति को पसीना आता हैं |
पुजारी ने बताया की इस देवीय माता की लोग पूजा करते है कहां जाता है की जिस वक्त माता की मूर्ति को पसीना आता है तो वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो जाती हैं | पुजारी ने बताया कि जब बारिश आने वाली होती हैं तो उसके तीन - चार दिन पहले माता की मूर्ति को पसीना आना शुरू हो जाता था और जब बहुत गर्मी होती तब भी पसीना आता | इससे पता चल जाता की कब बारिश आने वाली हैं और कब नहीं | इसलिए इस मंदिर को चत्मकारिक भलेई माता मंदिर पुरे हिमाचल में फैमस हैं |